#Lockdown 2:जमशेदपुर में गुड़ाबांदा थाना में पदस्थापित जैप के सब इंस्पेक्टर पुरेंद्र चंद्र मुंडा ने खुद को गोली मार लिया, स्थिति गम्भीर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जमशेदपुर।गुड़ाबांदा थाना में पदस्थापित जैप के सब इंस्पेक्टर ने पुरेंद्र चंद्र मुंडा खुद को खुद गोली मार ली.घटना घटना शनिवार की सुबह के करीब 8:00 बजे की है.गंभीर हालत में सब इंस्पेक्टर को टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
सब इंस्पेक्टर के द्वारा खुद को गोली मारने के पीछे पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैप के सब इंस्पेक्टर ने पुरेंद्र चंद्र मुंडा गुड़ाबांदा थाना में पदस्थापित है.शनिवार की सुबह सब इंस्पेक्टर अपने परिजनों से बात कर रहे थे.परिजनों से बात करने के बाद सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली.इस मामले में बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर की बेटी कोटा में रहकर पढ़ाई करती थी.बताया जा रहा है कि वह लॉक डाउन की वजह से वहां फंस गई है.इसी को उसने अपने परिवार वालों से सुबह सुबह फोन पर बात की और उसके बाद खुद को गोली मार ली.घटना की पुष्टि करते हुए जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते खुद को गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. सब इंस्पेक्टर को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.