सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से एक कोरोना संदिग्ध को भेजा गया खेलगांव क्वारेंटाइन सेंटर
राँची। कोरोना महामारी का प्रकोप झारखण्ड में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल राजधानी राँची में कोरोना से संक्रमित 8 मरीज मिल चुके हैं। ये सभी कोरोना संक्रमित मरीज हिंदपीढ़ी क्षेत्र से हैं। इसी बीच राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से एक कोरोना संदिग्ध मिला है।सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर से एक 60 वर्षीय व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और कोविड टीम खेलगांव स्थिति क्वारंटाइन सेंटर ले गये। मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध का तिलैया का ट्रेवल हिस्ट्री है और वह एक कोयला गाड़ी का चालक है।
मालूम हो कि झारखण्ड में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के कारण सरकार और प्रशासन द्वारा हर प्रकार से एहतियात बरती जा रही है। इसी को लेकर स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुये संदिग्ध को खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है।