Ranchi:सड़क किनारे आधा दर्जन मृत गोवंश मिला,लोगों में आक्रोश,नगर निगम की टीम ने मृत पशुओं को दफनाया,मौके पर पशु चिकित्सक भी पहुँचे थे…

राँची।राजधानी राँची के नामकुम ओवरब्रिज के पास आधा दर्जन के करीब गोवंश मृत पाए गए हैं। सड़क से कुछ ही दूरी पर सभी गोवंश को फेंक दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि पशु तस्करों के द्वारा तस्करी के दौरान सभी गोवंश की मौत हो गई होगी। जिसके बाद उन्हें नामकुम ओवरब्रिज के पास फेंक दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही ताकि मामले की सच्चाई का पता चल सके।इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग बेहद आक्रोश हो गए।

लोगों का कहना है कि धड़ल्ले से इस इलाके में पशु तस्करी की जा रही है, पशु तस्कर ट्रकों में ठूंस ठूंस कर गोवंश को अपने साथ ले जाते हैं।माना जा रहा है कि काफी अधिक मात्रा में गोवंश रखने की वजह से ही उनकी मौत हुई है।फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

बताया जाता है सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों की नजर 7 मृत पशु पर पड़ी ।देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी।काफी संख्या में लोग जुट गए।उसके बाद पुलिस को सूचना दी।लोगों ने बताया कि वाहन से मृत पशु को रात में सड़क के किनारे फेंक दिया है।वहीं पुलिस ने नगर निगम को सूचना दी।बताया कि मौके पर पशु चिकित्सक भी पहुँचे थे।सभी मृत पशुओं को जांच की गई।उसके बाद नगर निगम टीम ने सभी मृत पशुओं को लेकर गई और दफनाया गया।