ईडी को 6 दिनों का प्रेम प्रकाश का मिला रिमांड, पूछताछ में नेताओं अफसरों और प्रेम की तिकड़ी का खुलेगा कलई?

राँची। झारखण्ड में राजनेता और अफसरों से तालुकात रखने वाला प्रेम प्रकाश को ED ने पंकज मिश्रा से जुड़े केस में गिरफ्तार किया है और उसी केस में उसे रिमांड पर भी लिया गया है।यह जानकारी कोर्ट में मौजूद एक अधिवक्ता ने दी है। जानकारी के मुताबिक रिमांड अवधि में प्रेम प्रकाश से उसके घरवाले और वकील प्रतिदिन मुलाकात कर सकते हैं।इसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही अदालत ने ED को यह निर्देश दिया है कि जरुरत पड़ने पर प्रेम प्रकाश को मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराइ जाये। प्रेम प्रकाश को साँस से संबंधित बीमारी है। पावर ब्रोकर के नाम से जाना जाने वाला प्रेम प्रकाश से ED अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। प्रेम प्रकाश को गिरफ़्तार करने के बाद ED की टीम ने उसे आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान ED की ओर से प्रेम प्रकाश को 14 दिनों की रिमांड पर लेने का आवेदन दिया गया।लेकिन कोर्ट ने सिर्फ़ 6 दिनों के रिमांड को ही मंज़ूरी दी है।अब ED छह दिनों तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ करेगी। प्रेम प्रकाश को कड़ी सुरक्षा के बीच ED की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया।

जानकारी के मुताबिक ईडी इन सवालों को पूछ सकते हैं

1.केस में शामिल अपराध की आय के ट्रेल का पता लगाने के लिए, वर्तमान मामला और अन्य लाभार्थियों की पहचान

2.अवैध खनन, जबरन वसूली आदि से उसने जो धन जमा किया है, उसके उपयोग का पता लगाने के लिए

3.अर्जित संपत्तियों (अचल/चल) की पहचान करने के लिए

4.अन्य कथित/संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका का पता लगाने के लिए, अपराध में उनकी भूमिका क्या है

5.अन्य अभियुक्तों के बयान की पुष्टि करने के लिए और
प्रेम प्रकाश की गवाही लेने के लिए

6.तलाशी के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से जब्त किए गए हथियारों के उद्देश्य और उपयोग की जांच करने के लिए

इससे पहले झारखण्ड के राजनेता और अफसरों करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर बुधवार देर रात तक ईडी की टीम ने छापेमारी की. जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम ने बुधवार की रात 12 बजे तक छापेमारी की. गौरतलब है कि बुधवार सुबह 7 बजे से ही ईडी प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.इस दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो एके-47 बरामद किया है. इस मामले में रांची जिला बल के दो आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है।