Ranchi:चार तार चोर गिरफ्तार,चोरी का डेढ़ क्विंटल हाईटेंशन तार बरामद

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी का डेढ़ क्विंटल हाईटेंशन तार के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगों में मधुसूदन प्रसाद (मासु, अनगड़ा),राजेश कुमार (कालीनगर, नामकुम),पुनपुन मालाकार एवं प्रमोद राय (दोनों वाल्मीकि आवास,नामकुम) शामिल है।बताया गया कि गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के रामपुर रिंग रोड में वाहनों की जांच की जा रही थी।इसी दौरान मालवाहक ऑटो (जेएच01डीपी0407) को जांच के लिए रोका गया।जांच में ऑटो से दो बंडल एल्युमिनियम का हाईटेंशन तार बरामद किया गया।पुछताछ में उचित जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की।पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि जामचुआं जंगल से तार चोरी करने की बात कही और कहा कि चोरी करके तार कबाड़ी में बेचा जाता।पुलिस ने डेढ़ क्विंटल तार,तार कटर, ऑटो जब्त किया है। सभी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।

छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

वहीं एक ओर मामले में युवक को किया गिरफ्तार।बताया गया कि छेड़खानी के आरोपी विशाल होरो पिता नोहास होरो को पश्चिम सिंहभूम के कल्याणपुर गुआ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के बरगावां की युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए 22 मार्च 2022 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद से आरोपी फरार था।