बोकारो:महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मायके वालों ने ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी के बड़का तालाब स्थित निवासी राजू मिश्रा की 40 वर्षीय पत्नी प्रेमा मिश्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की जानकारी लगते ही महिला के मायके वालों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल भेज दिया है। जैनामोड़ स्थित मृतका के मायके से भाई, बहन और माँ सहित परिजन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में बहन का शव देखते ही भाई और परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और तत्काल ससुराल वालों को गिरफ्तारी की मांग की। इसकी सूचना पाकर बेरमो और पेटरवार थाना पुलिस केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है।इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।विवाहिता ने आत्महत्या की, इसको लेकर परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या आरोप लगाया है। मृतका के बड़े भाई संतोष मिश्रा उर्फ मुन्ना ने अपनी बहन के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन सौंप है।साथ ही सबूत के तौर पर ऑडियो टेप सौंपा और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने की बात कही है। वहीं महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या के आरोपों को निराधार बताते हुए पूरी कहानी को मनगढ़ंत बताते हुए, मायके वालों पर ही निशाना साधा है। वहीं इस मामले को लेकर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पुलिस कुछ बता पाएगी।फिलहाल सभी को पोस्टमार्टम का इंतजार है।