महाराष्ट्र:भीषण सड़क हादसा में 7 मेडिकल छात्रों की मौत,कार अनियंत्रित होकर पुल से नदी में जा गिरा
मुंबई।महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सोमवार की देर रात को एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा विधायक के बेटे समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस अधिकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक कार के पुल से गिर जाने से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 छात्रों की मौत हो गयी। वे (मृतक) वर्धा जा रहे थे।हालांकि, पुलिस को हादसे की वजह अभी पता नहीं लग पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई हैं।दरअसल, खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की रात 11.30 की है। जहां कार दुर्घटना में सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। यह हादसा वर्धा के सेलसुरा के पास हुआ है। वहीं, कार में सवार सात मेडिकल छात्र सावंगी के मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे।ये छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे और रास्ते में ये दुर्घटना हो गई।आगे की जांच में पुलिस जुटी है।सभी शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खबर है कि सभी सवांगी के एक मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। हादसा इतना भीषण था कि वाहन अनियंत्रित होकर पुल तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. हादसे में मारे गए सभी छात्रों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच थी. फिलहाल पुलिस और प्रशासन आगे की जांच कर रहे हैं. मृतकों की पहचान नीरज चव्हाण, आविष्कार रहांगदाले, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल और पवन शक्ति के रूप में हुई है।राहंगदाले तिरोदा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।