देवघर:सीमेंट लदा पिकअप वैन पलटी,गाड़ी के नीचे दबकर मजदूर की मौत
देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के सारठ के हरिपुर गांव स्थित पुल के समीप मंगलवार को एक सीमेट लदा पिकअप वैन पलटने से वैन पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक 35 वर्षीय भानू मांझी मथुरा गांव का निवासी था। बताया गया कि सारठ बाजार में सीमेट लादकर पिकअप वैन सुखजोरा गांव जा रहा था। हरिपुर गांव स्थित पुल के समीप अचानक सामने से एक व्यक्ति साइकिल से आ पहुंचा। उसे बचाने की कोशिश में वैन चालक संतुलन खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे खेत में जा गिरी। हादसे में भानू पिकअप वैन के नीचे दब गया। वैन के चालक व उसपर सवार एक और मजदूर ने भानू को बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन वे असफल रहे। उसके बाद वे लोग वहां से भाग गए। इस बीच गांव वालों की नजर पिकअप वैन पर पड़ी। इसकी सूचना मिलने पर सारठ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह, एएसआइ सुरेश रवानी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप वैन के नीचे फंसे मजदूर को बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इधर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पिकअप वैन के चालक व मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि मृतक के सात बच्चे हैं। चार बेटी व तीन बेटा। उसकी पत्नी ननकी देवी गर्भवती है। वहीं भानू घर का एकलौता कमाने वाला था। ऐसे में हादसे में उसकी मौत हो जाने से पूरे परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।