Jharkhand:खूँटी जिला बस ऑनर्स एसोशिएशन की बैठक हुई,बस मालिक की स्थिति दयनीय,सरकार की ओर से ध्यान ना देने का आरोप,पेट्रोल डीजल में बेतहाशा बढ़ते दामों का किया विरोध,बस चलाने की अनुमति दें राज्य सरकार
राँची।झारखण्ड के खूँटी में आज सोमवार को खूँटी जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक महालक्ष्मी बस खूँटी के कार्यालय में संपन्न हुई।जिसमें खूँटी जिला के सभी बस मालिकों ने भाग लिया और राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार को काला बिल्ला दिखा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।काला बिल्ला दिखाने और प्रदर्शन करने का मुख्य कारण था।डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा केंद्र सरकार के द्वारा जो वृद्धि की गई है।उसके वापसी लेने की मांग किया गया।वहीं पूरे देश में ऑल इंडिया मोटर फेडरेशन के तत्वधान में यह कार्यक्रम चलाया गया।साथ ही राज्य सरकार से पुरानी मांग को दोहराते हुए एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि जब पूरे झारखण्ड में सभी प्रकार की व्यवसाय को खोल दिया गया है तो ऐसी परिस्थिति में राज्य की सबसे बड़ी व्यवसाय जिससे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोग जुड़े हुए हैं।उस व्यवसाय को सरकार आज भी बंद रखी हुई है वह है।सरकार ने विगत 1 साल से बस व्यवसाय के संबंध में अपना कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं दिया और ना ही आज सरकार यह बात हमें प्रत्यक्ष रुप से बस मालिकों को कह पा रही है कि हम बस का परिचालन करने देंगे अथवा नहीं।साथ ही बस मालिकों की स्थिति आज ऐसी हो गई है कि वह अपने घर पर खाने का पैसा नहीं जुटा पा रहे हैं तो सरकार को रोड टैक्स इंश्योरेंस परमिट सहित बैंक को क़िस्त का पैसा कहां से दें।ऐसी परिस्थिति में हम बस मालिकों की हालत काफी दयनीय हो गई है।बावजूद इसके सरकार ने आज तक हमारे व्यवसाय की ओर नजर नहीं डाला।जबकि राज्य का सबसे बड़ा आर्थिक स्रोत हमारा बस व्यवसाय भी है।क्योंकि हम सरकार को एडवांस में रोड का टैक्स का पैसा देते हैं एडवांस में इंश्योरेंस का पैसा देते हैं और एडवांस में 5 साल का परमिट का पैसा भी देते हैं।इस प्रकार से हम सरकार को सभी प्रकार का पैसा एडवांस पेमेंट करने के बाद अपनी गाड़ी का परिचालन रोड में करते हैं।आज सरकार ने बसों का परिचालन का कोई भी प्रतीकात्मक उत्तर ना ही संस्था को दिया नहीं ही उन्होंने खुद से इस पर कोई पहल की है । ऐसे में हम सभी बस मालिकों का विरोध करना निश्चित जायज है।यदि राज्य सरकार की बात करते हैं तो राज्य में ट्रेन का परिचालन हवाई जहाज का परिचालन निरंतर फुल कैपेसिटी में जारी है।बावजूद इसके हम सरकार से अपनी बसों में 50% क्षमता के साथ परिचालन का आग्रह करते हैं।उसके बाद भी सरकार हमारी बातों को नजरअंदाज करते हुए हमें किसी प्रकार की छूट नहीं दे रही है।जबकि बंद की स्थिति में किसी भी प्रकार का टैक्स या परमिट शुल्क नहीं लेना चाहिए ।आज हम सभी बस मालिकों का एकत्र होकर इस पर सरकार का का ध्यान अपनी ओर भी आकर्षित करने का प्रयास किया है।आज की बैठक में मुख्य रूप से खूंटी जिला बस ओनर एसोसिएशन की तरफ उपाध्यक्ष अरुण कुमार साबू , विपिन भगत, रवि गोप , विनय जयसवाल, सतीश कश्यप उपस्थित हुए और भी बस मालिक ने जूमकॉलिंग के द्वारा बैठक कर हमारा बैठक का समर्थन किया।