शादी की 30वीं सालगिरह मनाया,कुछ ही घंटों में पति से जुदा हो गई,अचानक निधन से खुशियां मातम में बदल गई,स्वास्थ्य सहिया के रूप में कार्यरत थी महिला
हजारीबाग।झारखण्ड के हज़ारीबाग जिले के चौपारण प्रखण्ड के दादपुर पंचायत के ग्राम सिंहपुर में एक दम्पति ने गुरुवार को शादी का सालगिरह मनाया लेकिन कुछ ही समय बाद खुशी मातम में बदल गई।बताया गया कि सिंहपुर में गेहूं फ्लोर मिल दुकान संचालक कसियाडीह निवासी नरसिंह साव शादी का 30 वां सालगिरह मनाने के लिए खुशी के माहौल में सुबह में पूजा-पाठ व हवन किया। पति नरसिंह साव ने खुश होकर पत्नी नमिता देवी की मांग में सिंदूर भरकर जन्म-जन्म तक साथ निभाने का वादा किया।इसके बाद पत्नी अपने गांव कसियाडीह में स्वास्थ्य सहिया को लेकर एक बैठक में चली गई और वहाँ से वापस अपने घर सिंहपुर पैदल आ रही थी। इसी बीच वह चकरसार के पास चक्कर आने से बैठ गई और शरीर पूरा पसीना से भींग गया। आनन-फानन में लोगों ने उनके घर वालों को सूचित किया। जहां से लगभग आधे घण्टे के बाद सामुदायिक अस्पताल चौपारण ले जाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ भुनेश्वर गोप के द्वारा पल्स, बीपी, हार्ट बिट वगैरह चेक करने पर कुछ नहीं पता चला और प्रभारी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।वही अंतिम संस्कार ग्राम कसियाडीह में आज शुक्रवार सुबह किया गया। बता दें कि नमिता देवी स्वास्थ्य सहिया के रूप में सेवा दे रही थी।