झारखण्ड:अभियंता को 10 हजार घूस लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया,बिल निकासी के नाम घूस ले रहा था
राँची।बिल निकासी के नाम घूस मांगने वाला अभियंता को एसीबी की टीम ने 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसीबी राँची की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कार्यालय खूंटी के सहायक अभियंता अशोक कुमार को 10 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी अरगोड़ा थाना क्षेत्र से हुई है। एसीबी की टीम सहायक अभियंता को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ऐसे भी मुख्यालय ले आई जहां सहायक अभियंता से पूछताछ की जाएगी।
बिल निकासी के नाम पर मांगी गई थी घूस
सहायक अभियंता अशोक कुमार परिवादी मानगोविंद यादव का बकाया टाइम एक्सटेंशन की 1.81 लाख रुपया की निकासी के एवज में मानगोविंद यादव से घूस की मांग की थी, जबकि परिवादी को देने को तैयार नहीं था.
एसीबी से की गई शिकायत:
सहायक अभियंता अशोक कुमार के द्वारा घोष मांगे जाने के बाद मानगोविंद यादव ने एसीबी राँची से इसकी शिकायत की थी।एसीबी राँची ने पूरे मामला का सत्यापन कराया सत्यापन के दौरान सहायक अभियंता अशोक कुमार के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी र की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।