Corona in Jharkhand:राज्य में आज 418 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,राँची से 262 मिले हैं
राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना ने फिर रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में 418 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 1260 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 30 मार्च 2021 को राँची जिले में 262 कोरोना मरीज मिले हैं।वहीं अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1260 हो गई है।आज 44 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। 03 कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।अब राँची में कुल 259 मृत्यु हो चुकी है।जिले में अब तक कुल 35119 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 33600 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं आज राज्यभर में कोरोना के418 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 129 लोगों ने कोरोना को मात दिया है और 3 लोगों को मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1113 पर पहुंच गया है।
राज्यभर में कोरोना के 2254 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 2254 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 418 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।