बोकारो:सड़क दुर्घटना में एक कि मौत,एक घायल;स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति को भीड़ से छुड़ाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बोकारो।जिले के कसमार थाना इलाके में कसमार पिरगुल मेन रोड पर सोमवार को बगदा गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया। इस हादसे में साइकिल सवार एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद ड्राइवर और उसमें सवार एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। जबकि एक और व्यक्ति अजीत पांडे को ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो के शीशे को तोड़कर बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत पांडे को भीड़ से बचाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसपर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस घटना में पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया।

इधर, मृतक की पहचान आशीष कुमार (8) के रूप में की गई। आशीष अपने बड़े भाई अनूप कुमार के साथ साइकिल से बगदा तालाब के पास से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच कसमार की ओर से फिर पिरगुल की ओर जा रही स्कार्पियो ने दोनों बच्चों को कुचल डाला। दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दूसरे भाई को यहां से बेहतर इलाज के लिए बीजीएच भेज दिया गया है।

करीब 50 फीट घसीटते ले गई दोनों बच्चों को स्कॉर्पियो:
कसमार की ओर से पिरगुल की तरफ जा रही स्कॉर्पियो साइकिल सवार अनूप और आशीष को हादसे के बाद 60 फीट दूर तक घसीटते ले गई। इसके बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो वहां पर पलट गई स्कॉर्पियो चला रहा ड्राइवर और उसमें सवार एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। जबकि एक व्यक्ति अजीत पांडे को ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो के शीशे को तोड़कर बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी। स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ घटनास्थल:
कसमार का बगदा गांव घटना के बाद पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। उसके बाद बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, बेरमो एसडीपीओ सतीश झा, कसमार थाना प्रभारी, जरीडीह थाना प्रभारी के अलावे क्षेत्र के विधायक डॉ. लंबोदर महतो मौके पर पहुंचे। सभी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो काफी अनियंत्रित गति से अपने बगदा के पास से गुजर रहा था। इसके कारण ही हादसा हुआ।