#लातेहार,तीन ओर से नक्सलियों ने घेर कर दिया था घटना को अंजाम,चार पुलिस कर्मी शहीद हुए थे
चंदवा:रात सात बजे रोज की तरह चंदवा थाना से पीसीआर संख्या दो एनएच ३९ पर गस्ती करती हुई पेट्रोलिंग करती हुई होटल एंजल से लुकैया मोर ८ : ३० पहुंची और पीसीआर को घुमा कर रुकी जहा एक जवान गृह रक्षा वाहिनी का दिनेस राम पीसीआर में अपना हथियार रख पीसीआर से सोंच के लिए उतरा और सडक के दूसरी ओर चापानल तक पहुंचा इसी बिच घात लगाये मओवादियो ने पीसीआर पर हमला करते हुए अँधा धुन गोलिया बरसाने लगे हमले के दोवारण पीसीआर पर सवार दरोगा सोमरा उराव एवं तिन गृह रक्षा वाहिनी के तिन जवान सकेंदर सिंह यमुना प्रसाद सम्भु साहू को सम्हलने का मोका तक नहीं मिला और चारो हमले में घटना स्थल पर ही शहीद हो गए . सोंच के लिए पीसीआर से उतरा जवान अपनी जान बचा कर भाग निकला .
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है चंदवा थाना की पीसीआर हर दिन इसी वक्त एक दरोगा एवं कुछ जवानों के साथ लुकैया मोर पेट्रोलिंग के लिए आती थी और रूकती थी . घटना के तिन दिन पूर्व से माओवादी अपने ख़ुफ़िया तंत्र के माध्यम से पुलिस के इस मुभमेन्ट को वाच कर रही थी . घटना करने के पूर्व माओवादी आधे घंटे पहले ही एक स्कार्पियो एवं चुनाव प्रचार वाहन से तेज गति में गाना बजाते पहुँच कर एरिया को अपने कब्जे में लेते हुए पहले सभी दुकानों को बंद कार्य सडक पर पैदल घुमने वाले ग्रामीणों को अपने घरो में जाने को कहा जब इलाका पूरी तरह से शांत हुआ तब मओवादियो ने पीसीआर रुकने वाली स्थल के पास पूरब एवं दक्षिम दिशा की ओर सटे दुकान वाली घर के पीछे से पहला अम्बुस किया दूसरा अम्बुस पीसीआर रुकने वाली स्थल पक्षिम की ओर चूल्हा पानी दोवार एवं सटे गुमटी से दूसरा अम्बुस किया वही तीसरा अम्बुस पक्षिम की दिशा में पीसीआर से तक़रीबन दो सो मीटर की पर तीसरा अम्बुस अपने साथियों को सपोट देने के लिए किया और माओवादी शोल होर कर हथियार छिपा कर आम जनता की तरह सभी तीनो अम्बुस पर बैठ गए जैसे ही ८ : १५ में पीसीआर लुकैया मोर पहुँच कर रुकी और एक जवान सोंच के लिए सड़क पार किया मओवादियो का दस्ता जोकि पूरब एवं दक्षिम दिशा की ओर सटे दुकान वाली घर के पीछे से पहला अम्बुस से हमला कर दिया मओवादियो ने पीसीआर पर तब तक गोलिया चलाई जब तक की पीसीआर पर बैठे दरोगा एवं तिन जवान पूरी तरह से ढेर न हो जाये पीसीआर में हलचल समाप्त होते ही दूसरा अम्बुस पीसीआर रुकने वाली स्थल पक्षिम की ओर चूल्हा पानी दोवार एवं सटे गुमटी से दूसरा अम्बुस किये माओवादी पीसीआर पर पहुंचे और चार सेमी ओटोमेटिक ३०३ की रायफल एक पिस्टल और सभी असले को निकल कर दोनों अम्बुस का दस्ता निकलने लगा घटना के ठीक १५ मिनट पर सी आर पि ऍफ़ की टीम पहुंची जिसका मुठभेर आधे घंटे तक तीसरा अम्बुस पक्षिम की दिशा में पीसीआर से तक़रीबन दो सो मीटर की पर अपने साथियों को सपोट देने के लिए किया गया अम्बुस से मुठभेर हुआ जब तक सुरक्षा मओवादियो के योजना को समझ पते तब तक माओवादी गोलिया चलते हुए बोधा जंगल की ओर निकल गए .
पुलिस एवं ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी है घटना जो माओवादी को हल्का ली
ज्ञात होकी दक्षिम एवं पक्षिम दिशा लातेहार गारू एवं मनिका थाना थाना क्षेत्र के सिमवार्तिया जंगलो एवं इलाका में माओवादी के शीर्ष नेता बलराम उराव मृतुन्जय भुईया प्रदीप सिंह चेरो का दस्ता एक साथ विचलन कर रही थी वही लातेहार गुमला एवं लोहरदग्गा जिला के सिमवार्तिया क्षेत्र दक्षिम एवं पूरब के इलाके में शीर्ष नेता सोरव यादव नवीन यादव रविंदर गंझू नीरज सिंह खेरवार चन्दन सिंह खेरवार एवं कुंदन सिंह खेरवार का दस्ता एक साथ मुभमेन्ट कर रहा था हुई घटना के पूर्व सात दिन पहले ही मओवादियो का मुठभेर जेजेएमपी सुप्रीमो पपू लोहरा के दस्ते साथ हुआ था जिससे पुलिस को मओवादियो के दोनों दस्ते एवं जेजेएमपी के दस्ते का मुभमेन्ट की जानकारी ख़ुफ़िया विभाग एवं पुलिस के आला अधिकारियो को थी . जेजेएमपी से हुई मुठभेर के बाद मओवादियो का दोनों दस्ता किस और मुभ किया इस बात की जानकारी या सुधि किसी ने नहीं लिया जिसका फायदा मओवादियो के बीजे सेक सदस्य रविंदर गंझू ने उठाया . जेजेएमपी से हुई मुठभेर के बाद रविंदर गंझू का दस्ते का मुभमेन्ट अस्लापानी के जंगल जोकि लातेहार एवं लोहरदग्गा जिला की सीमा आता है और इसके बाद रविंदर गंझू का दस्ता घटना के पूर्व तिन दिनों से चूल्हा पानी के जंगल में कैम्प कर घटना से पूर्व घटना करने की योजना में जुट गया और २१ नवम्बर को लातेहार जिला की चंदवा थाना पुलिस एवं सुरक्षा बल भाजपा के केंद्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष जेपी नद्दा की दिन भर सुरक्षा देने के बाद जब थकी हरी बैठ गयी तब बीते २१ नवम्बर की शाम मओवादियो ने इसका फायदा उठाते हुए घटना को सफलता पूर्ण अंजाम देकर पुन्हा चूल्हा पानी होते हुए बोधा पहार के जंगल में विलीन हो गया . हांकी घटना के बाद सुरक्षा बल एवं पुलिस जवान इलाके अभियान चला रही है .