Jharkhand:जमशेदपुर पुलिस ने 30 लाख रूपया के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में इन दिनों नशा के सौदागरों पर पुलिस का दबिश जारी है।पिछले कई दिनों से कई ब्राउन शुगर बेचने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इसी बीच पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात 30 लाख रूपया के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी खरकाई रेलवे ब्रिज के पास पुलिस दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।दोनों के पास से पुलिस ने 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. गिरफ्तार हुए दोनों तस्करों में आदित्यपुर निवासी सादिक अंसारी और मुर्शिदाबाद निवासी हसिउर रहमान उर्फ आलम शामिल है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया
गुप्त सूचना मिलने पर हुई कार्रवाई
एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी खरकाई रेलवे ब्रिज के पास पुलिस ने सोमवार की रात दोनों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था।दोनों आरोपियों के पास से 200-200 ग्राम ब्राउन शुगर मिले।हसिउर रहमान उर्फ आलम मुर्शिदाबाद से ब्राउन शुगर की सप्लाई करने शहर आया था. 200 ग्राम ब्राउन शुगर सादिक अंसारी को देने के बाद उसे 200 ग्राम ब्राउन शुगर कहीं और डिलीवरी करनी थी. इसी बीच पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. हसिउर रहमान पूर्व में भी ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने शहर आ चुका है.
इससे पहले भी गिरफ्तार हो चुके है तस्कर:
इससे पहले बीते 13 फरवरी को जुगसलाई थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ सीतारामडेरा थाना क्षेत्र हयूमपाइप इंद्रानगर की भारती केवर्तो, उर्मिला भुइंया और जुगसलाई की रशीदा खातून को गिरफ्तार किया था. रशीदा खातून को सादिक अंसारी ब्राउन शुगर उपलब्ध कराता था।