Ranchi:कोरोना काल का छठ महापर्व,छत पर कृत्रिम तालाब बन कर तैयार,सीएम की अपील छठ व्रतियों ने माना है।
जब तक दवाई नहीं,तब तक ढिलाई नहीं
जय छठी मईया
राँची।वैश्विक महामारी के चलते पीएम एवं राज्य के सीएम की अपील को मानकर छत पर बनाया कृत्रिम तालाब।वर्षों से स्वर्णरेखा नदी में छठ पूजा करते आ रहे थे।लेकिन इस बार पीएम और सीएम की बातों से सहमत होकर घर के छत पर छठ पूजा का अर्ध्य दिया जाएगा।व्रती निर्मला सिंह और किरण सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जो अपील की है।
ज्यादा से ज्यादा घरों में छठ पूजा करें उनसे सहमत होकर सरकार के आदेशों का पालन करते हुए इस बार घर पर ही छठ पूजा की जा रही है।वहीं उन्होंने कहा कि जिसके पास साधन नहीं है उनको घाट पर जाने की अनुमति देने के लिए सरकार की प्रशंसा भी की है।लेकिन महामारी का ख्याल रखते हुए घाट पर पूजा करने की सलाह दिए हैं।उनका कहना है छठ पूजा नदी तालाब अन्य जलाशयों में ही किया जाना चाहिए लेकिन इस बार कोरोना ने सब रोक दिया है।छठी मइया से विनती कर रहे है जल्द से जल्द कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म हो जाये। छठ महापर्व पर राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत छठ पूजा की तैयारी पूरी कर ली है। कृत्रिम तालाब बनाया गया है।