एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या से कांपा सारंडा

चाईबासा: छोटानागरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा के सोनापी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की अज्ञात लोगों ने बेहरमी से हत्या कर दी. हत्या की घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है,लेकिन सोमवार को पुलिस को इसकी जानकारी हुई मृतकों में सिंगा सुरीन,उसकी पत्नी निरजू सुरीन, बेटा सेरगेया सुरीन और बोमर सुरीन शामिल है.घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या है मामला:- मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात सिंगा सुरीन अपने परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे.इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधी सींगा सुरीन के घर पहुंचे और बारी-बारी से परिवार के 4 सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी. बता दें कि सींगा सुरीन के परिवार में एकमात्र कांडे सुरीन ही बचा है.

पुरानी दुश्मनी के चलते जताई जा रही है हत्या की आशंका:- मिली जानकारी के अनुसार सींगा सुरीन पहले लकड़ी का अवैध कारोबार करता था और इस मामले जेल भी गया था.जेल से छूटने के बाद सींगा सुरीन अपने परिवार के साथ घर आया था. आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों ने पुरानी दुश्मनी के कारण पूरे परिवार को जान से मार दिया सोमवार को छोटानागरा पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.