#RANCHI:जमीन दिलाने के नाम पर 34 लाख की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार..
राँची।नामकुम थाना पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर 34 लाख की ठगी करने के आरोपी अमित बाखला को गिरफ्तार किया है मामले में भुक्तभोगी गुमला के रायडीह थाना के रहने वाले पास्कल टोप्पो ने 1 जुलाई 2019 को मामला दर्ज कराया था।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया की पास्कल टोप्पो (वर्तमान में सिदरौल नामकुम निवासी) को राजा उलातू में 50 डिसमिल जमीन दिलाने के नाम पर अमित बाखला एवं उनकी बहन फुलमणि बाखला ने विभिन्न तारीखों में 34 लाख रुपए लिया था।पैसा लेने के बाद भी उन्होंने पास्कल को जमीन नहीं दी थी।प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फुलमनी बाखला को पुर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही अमित बाखला फरार चल रहा था।सोमवार को पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया है।
दुसरी घटना के सम्बंध में:-जीजा पर बहन की हत्या का शक, प्राथमिकी दर्ज।
राँची।नामकुम थाना में बेड़ो थाना क्षेत्र के पुरियों निवासी पवन कचछप ने अपने जीजा नामकुम सामलौंग निवासी अल्बर्ट अभिषेक एक्का पर उनकी बहन रानी कुमारी का गला दबाकर हत्या करने का शक जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में पवन ने बताया उनकी बहन रानी ने 4 साल पूर्व अल्बर्ट अभिषेक इक्का से प्रेम विवाह किया था।दोनों सामलौंग में किराए के मकान पर रहते थे।45 दिन पूर्व रानी का एक बेटा भी हुआ था।16 जून की शाम लगभग 7:30 बजे पवन ने अपनी बहन से बातचीत की थी तब तक बिल्कुल ठीक थी।17 जून की सुबह 5 बजे अल्बर्ट ने फोन करके बताया कि रानी की मृत्यु हो गई है।पवन एवं उनके परिजनों ने आशंका जाहिर की है की रानी की हत्या उसके पति अल्बर्ट अभिषेक ने गला दबाकर कर दी है परिजनों ने बच्चे की परवरिश एवं रानी का अंतिम संस्कार पवन के द्वारा करनें की बात कही है।पुलिस जांच में जुटी है।