जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा को गोली मारकर कर दी हत्या,आरोपी भतीजा फरार,पुलिस छानबीन में जुटी है
पलामू।जिले के रेहला थाना क्षेत्र के मुरमा गांव में जमीन के एक पुराने विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी।जिसकी मौत हो गई है।आरोपी अकबर अंसारी ने चाचा अलमु अंसारी को गोली मार दी। मृतक की उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है।वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि भतीजे ने चाचा पर दो गोली फायर की जिसमे पहली ही गोली लगी दूसरी छूते हुए पार कर गई।गोली लगने से अमलु अंसारी की मौत हो गई।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को मेदिनीनगर MMCH लाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
घटना के सम्बंध में रेहला थाना प्रभारी ने बताया की दोनों के बीच बीच काफी पुराना विवाद था।कई सालों से विवाद चलता आ रहा था।फिलहाल पुलिस मामले की पूरी छानबीन की जा रही है, आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।