आटा और मैगी फैक्ट्री के मालिक से 2 करोड़ की रंगदारी PLFI के नाम पर मांगी,पुलिस जांच में जुटी है
राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी इलाके में एक बार फिर से नक्सली संगठन पीएलएफआई अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश में है। इस बार पीएलएफआई के नाम पर एक व्यवसायी से 2 करोड़ रंगदारी की मांग की गयी है और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।बताया जाता है कि तुपुदाना इंसलरी स्थित आटा व मैगी फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह से पीएलएफआई एरिया कमांडर राजेश गोप के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है। इस संबंध में व्यवसायी पवन सिंह ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।पवन सिंह ने तुपुदाना ओपी में दिए गए आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया।फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर राजेश गोप बताकर कहा कि कारोबार चलाने के लिए रंगदारी देना होगा,दो करोड़ की रकम दें, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें। फोन करने वाले ने उन्हें यह भी कहा कि अगर रंगदारी की रकम जल्द उन्हें नहीं दी गई तो फिर संगठन अपने स्तर से कार्रवाई करेगा।मामले को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस जिस मोबाइल नंबर से कारोबारी को फोन किया गया है, उसकी जांच की जा रही है।
पवन सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार को अपने फैक्ट्री के रूम में था कि समय करीब 17.36 बजे मेरा मोबाईल नं0-700×476××× पर मोबाईल नं0-8252××××13 से कॉल आया और कॉल करने वाला व्यक्ति बोला कि आपके फैक्ट्री के मेन गेट पर एक लेटर डाल दिये है जिसे पढ़ लीजिए और संगठन का सहयोग कीजिए हम पीएलएफआई संगठन से बोल रहे है अंजाम भुगतने को तैयार रहिये इसके बाद मैं फैक्ट्री के मेन गेट पर जाकर देखा तो एक लिफाफा अन्दर की ओर पड़ा था, जिसे खोलकर देखे तो पीएलएफआई संगठन का लेटर पैड जिसका पत्रांक 289 दिनांक 15/10 है, जिसमें लाल स्याही से “आपको सूचित किया जाता है कि आपका क्षेत्र में पीएलएफआई कार्य कर रहा है। मजदूरों का शोषण करना बन्द करो,दलालों का सहयोग करना बन्द करो, संगठन का विस्तार हेतु मदद करें,अगर सगठन का बात नहीं मानने पर संगठन फौजी कारवाई करेगा और आपको और आपका फैक्ट्री को उड़ा दिया जाएगा।लाल सलाम पीएलएफआई राजेश गोप”लिखा हुआ पाया गया।इसके बाद समय करीब 7 बजे बजे मेरा मोबाईल नम्बर फिर उसी नम्बर से कॉल करने वाला व्यक्ति सादरी भाषा में दो बड़का उपलब्ध कराने की बात कही।