पलामू:ऑटो पलटने से 13 वर्षीय लड़की की मौत,लड़की ऑटो चालक की बहन थी,माँ और चाची घायल

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के पास नेशनल हाइवे 98 पर ऑटो पलटने से एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। बताया जाता है कि ऑटो को मृतक बच्ची का अपना भाई ही चला रहा था, जबकि इसी घटना में मृतक की माँ,चाची समेत अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।सभी को इलाज के लिए हरिहरगंज के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है।जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के बभंडी के रहने वाले चंदन कुमार राम अपने परिजनों के साथ बिहार के अंबा के देशपुर में ईसाई धर्म के प्रार्थना सभा में भाग लेने गया था।प्रार्थना सभा में भाग लेकर सभी ऑटो से वापस लौट रहे थे, ऑटो को खुद चंदन कुमार राम ड्राइव कर रहा था।इसी क्रम में हरिहरगंज थाना के पास ऑटो पलट गई।ऑटो दुर्घटना में मौके पर ही चंदन कुमार राम की बहन श्रुति कुमारी की मौत हो गई। जबकि उसकी मां सुषमा देवी, बहन श्वेता राज, चाची सुषमा देवी और अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!