Good News : रिम्स में कोरोना को मात देकर घर लौटे 09 मरीज, सभी को होम क्वारेन्टीन में रहने की सलाह

राँची। राज्य में कोरोना महामारी का रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को झारखण्ड में जहां 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है तो वहीं दूसरी ओर राँची से राहत भरी खबर आई है। राँची के रिम्स अस्पताल से कोरोना के 09 मरीज ठीक हो कर निकले हैं। इन सभी की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई है। इस खबर से उन सभी मरीजों के परिवार वालों में खुशी है। साथ ही जिला प्रशासन ने ठीक होनेवाले मरीजों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इन सभी मरीजों को होम क्वारेन्टीन में रहने की सलाह दी गई है।

राज्य में 87 ठीक हुए, और 87 सक्रिय केस

सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं। झारखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 177 तक पहुँच चुका है। फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण के 87 सक्रिय मामले हैं तो अबतक झारखण्ड में 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना वायरस को मात देकर घर भी लौट चुके हैं। जिसमे राँची से 61, बोकारो से 9, हजारीबाग से 3, धनबाद से 2, सिमडेगा से 2, देवघर से 2, कोडरमा से 1, गिरीडीह से 1, पलामू से 3, गढ़वा से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। झारखण्ड के लिए राहत की बात यह भी है कि कोरोना वायरस से अबतक केवल 3 ही मौत हुई है, वह भी राज्य में कोरोना संक्रमण के शुरुवाती दौर में।

error: Content is protected !!