प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में उमड़ा जनसैलाब,लाखों की जनसंख्या में लोग पहुंचे थे भाषण सुनने..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए पहुंचे है । पीएम मोदी ने पलामू की जनता काे संबोधित करते कहा कि यह धरती वीरों की भूमि हैं। तीन दिन पूर्व नकसली हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस हादसे में मारे गए वीरों के परिवार को मैं सवेदना देता हूं। और कहा कि झारंखड पर फिर से आने का माैका मिला है। उन्होंने कहा कि आप सब का सहयोग कमल को खुब मिला है और आने वाले समय में भी ऐसे मिलता रहना चाहिए।
पीएम मोदी ने 2019 के परिणाम और न्यायालय के फैसले पर सहमति के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने झारखंड जिले को एक बच्चे से जोड़े हुए उदाहरण देकर समझाया। पीएम मोदी ने स्थिरता ,सुशासन ,समृद्धी ,सम्मान की बात करते हुए कहा कि झारंखंड में यह सब देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नकल वादी ताकतो को 2014 के बाद रोक दिया है। झारंखड की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि पहले रात को घरों से निकलने में समस्या होती थी लेकिन अब हमारी सरकार ने ये समस्या को दूर किया है। मोदी ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में झारखंड आतंकवाद का समुह था । हमारी सरकार ने आप लोगों के बीच आकर काम किया है और झारखंड को विकास दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा गरीबों के घर बनाए है। लेकिन विरोधी पार्टीयों ने देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड से ही योजना शुरू की गई है । दिल्ली में बैठी सरकार डब्ल ईजंन का काम कर रही है। मोदी ने छोटे किसानाें को 25000 की मदद देने की बात करते हुए कहा कि जनता को लाभ इसी प्रकार दिया गया है। मोदी ने किसानाें को आने वाली समस्याओं का जिम्मेदार विरोधी सरकार को बताते हुए कहा कि ये लोग ही है जो आप तक सुविधाएं नहीं पहुंचने देता है। मोदी ने इन लोगों से दूर रहने की बात की।
मोदी ने कहा कि विरोधी सरकार केवल रेवड़ीयां बाटना जानती है,समस्याओं को पैदा करना जानती है लेकिन समाधान निकालना नहीं जानती है। दिल्ली और राची में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोगों की समस्याओं को दूर करने की बात कही। विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने लोगों के दुखी होने का कारण काग्रेंस और उसके सहयोगी दलों बताया। पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया। राम जन्म भूमि विवाद का नाम लेकर कहा कि हमारी सरकार ने ही इस फैसले काे पूरा करने का धैर्य दिखाया ।
पीएम मोदी ने झारखंड की जनता से वोट की अपील की और कहा कि आप कमल के फूल का बटन दबाएं और अगले पांच साल के लिए भाजपा सरकार को काम करने का माैका देवें।