नक्सली प्रमोद यादव गिरफ्तार
पलामू:पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र से माओवादी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया है. प्रमोद यादव के पास से पुलिस ने चुनाव बहिष्कार और प्रशासन विरोधी पर्चा बरामद किया है. उसके पास से दो मोबाइल, बाइक भी जब्त किया गया है. प्रमोद यादव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सिमरबार का रहने वाला है. वह पहले भी नक्सली घटना के आरोप हैं जेल गया था. पुलिस के अनुसार प्रमोद यादव कुख्यात माओवादी कमांडर नितेश यादव के दस्ते का सदस्य है. उस पर झारखंड पुलिस ने दस लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है. पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान नितेश यादव ने प्रमोद यादव को वारदात अंजाम देने के लिए निर्देश दिया था।