Ranchi:बगल के घर में नाबालिग के साथ युवक आपत्तिजनक हालत में मिला, गिरफ़्तार
राँची।राजधानी राँची के हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग लड़की को बगल के घर की छत के कमरे में युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। लड़की की माँ ने हिन्दपीढ़ी थाने में केस दर्ज कराई है। घटना 18 मार्च की रात करीब 8 बजे की है।दर्ज मामले के अनुसार उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। कुछ देर बाद बगल के घर की छत से उसकी चीखने की आवाज आई। परिवार के लोग वहां पहुंचे तो बेटी को गुलाम अशरफ नाम के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया। परिजन लड़की और युवक को नीचे ला रहे थे, तभी युवक के पिता वहां पहुंचा और उसने बेटे को भगाने की कोशिश की और परिजनों से गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान युवक भागने लगा। पकड़ने के दौरान उसके चेहरे पर चोट लग गई।