जवान संदिग्ध मौत मामला: मृतक की माँ ने बहु के विरुद्ध दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी,पुलिस जांच में जुटी है…
–पत्नी ने पुलिस को लिखकर दिया था ,अचानक उल्टी के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती हो गई थी मौत, जबकि गले में मिला था गोल काला घेरा का निशान
राँची।राँची जिला बल में पदस्थापित जवान अभिषेक कुमार (26) की 10 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक अभिषेक कुमार की माँ शोभा देवी ने अपनी बहु अक्षरा यादव व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 10 अक्टूबर को उनके दामाद के मोबाइल पर सूचना दी गई कि अभिषेक की मौत हो गई है। इसकी सूचना पर वह अभिषेक के घर रातू रोड पहुंची। उन्हें बहु अक्षरा ने बताया कि खाने के क्रम में गले में कुछ फंस जाने की वजह से उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने अस्वभाविक मौत का मामला 11 अक्टूबर को दर्ज किया था। जबकि अभिषेक के गले में पतला रस्सी या तार से दबाने की वजह से गोल काला निशान मिला था। शोभा देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उनका पुत्र उन्हें फोन पर बताता था कि उसकी पत्नी अक्षरा की नियत ठीक नहीं है। अभिषेक के गले में काला निशान और उसकी पत्नी अक्षरा द्वारा बताया जाना की गले में कुछ फंसने से उल्टी होने लगा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई यह विरोधाभास पैदा करता है। इसके यह साबित होता है कि उसकी हत्या की गई है। शोभा देवी ने अपनी बहु पर आरोप लगाया है कि उनकी बहु ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अभिषेक कुमार की हत्या की। शोभा देवी ने पुलिस को यह भी बताया है कि उनके बेटे की एक एक्सीडेंट के दौरान बाया हाथ टूट गया था। बायां हाथ पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। जिसका इलाज कोयंबटूर में चल रहा था। इधर पुलिस ने मामला भादवि की धारा 302, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।