Ranchi:नामकुम में युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार के पास सोमवार देर रात एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान महावीर शंकर के रूप में हुई है। उनके पिता काम नाम विनय शंकर है। वह अपने परिवार के साथ नामकुम बाजार के पास रहता था।सूचना मिलने के बाद पुलिस मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक महावीर सोमवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया।जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो उसके परिवार वाले दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे।जहां उनका शव फंदे से लटका मिला।बेटे के इस कदम से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हालांकि अभी तक युवक के खुदकुशी की कोई स्पष्ट वजह नहीं मिल सकी है।लेकिन ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि वह जॉब नहीं मिलने से परेशान चल रहा था।बताया जाता है कि युवक होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुका था लेकिन उनका प्लेसमेंट नहीं पाया था।युवक के इस कदम से आसपास के लोग हैरान हैं।लोगों का कहना है कि उनका परिवार बेहद समृद्ध है। फिर भी इस तरह कदम क्यों उठाया यह लोगों के समझ से परे है।

error: Content is protected !!