हथेली पर प्रेमी का नाम लिख दो बच्चों की माँ ने की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी

 

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के गोढिया गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली।सुसाइड से पहले महिला ने अपने हथेली पर प्रेमी के नाम के साथ एक संदेश भी लिखा है। महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।महिला के पति के अनुसार उसकी पत्नी का गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति से अवैध संबंध था।बताया कि एक माह पहले महिला और उसके प्रेमी को साथ देखने के बाद ग्रामीणों ने गांव स्तर पर पंचायत की थी।इधर थाना प्रभारी प्रदीप दास ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!