Jharkhand:सीमेंट गोदाम में सीमेंट की बोरी के नीचे दबने से मजदूर की मौत,दो घायल.

गिरीडीह।सीमेंट गोदाम में सीमेंट के पैकेट में दबने से तीन मजदूर गुरुवार को गंभीर रूप से जख्मी हो गये।इसमें एक मजदूर की मौत होने की सूचना देर शाम को हुई।हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।घटना गिरिडीह के सरिया के सरिया कॉलेज के समीप की है।मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के समीप सीमेंट का गोदाम था, जहां हर रोज की तरह गुरुवार को भी छह से सात मजदूर गोदाम से सीमेंट के पैकेटों को अनलोडिंग करने के काम कर रहे थे. इसी दौरान पैकेटों का छल्ला खिसका तो वहां अनलोडिंग कर रहे तीन मजदूर उसकी चपेट में आ गये, जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आयीं।आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए बाहर रेफर तो किया गया, लेकिन एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो और मजदूरों की हालत गंभीर होने की बात कही जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरिया कॉलेज के समीप गोदाम का संचालन कौन कर रहा था।जानकारी मिलने के बाद सरिया थाना पुलिस भी पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही थी।

error: Content is protected !!