देवघर:वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से गिरकर महिला की मौत,गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा…
देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है।बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस के हाथ दिए जाने और गाड़ी से चाबी निकालने के दौरान मोटरसाइकिल से गिरने से महिला की मौत हो गई।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मृतक महिला के लिए न्याय की मांग करने लगे।घटना कुंदा थाना क्षेत्र के हटगढ़ मोड़ के पास की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को कुंदा थाना क्षेत्र के हटगढ़ मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से शादी समारोह में जा रही थी। ट्रैफिक पुलिस जवान ने अचानक उनकी मोटरसाइकिल को हाथ दिया और उनके वाहन से चाबी निकालने लगे। इसी दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मृतक महिला के लिए न्याय की मांग करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर की रहने वाली थी। महिला का नाम रेणु देवी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कुंदा थाना की विशेष टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा रही है।वहीं पुलिस के समझाने पर जाम में फंसे लोगों को फिलहाल जाने दिया जा रहा है,लेकिन गुस्साए लोग अभी भी मुआवजे और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सांसद निशिकांत दुबे ने उठाए सवाल:
इधर पूरे मामले पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।उन्होंने लिखा कि “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ट्रैफिक पुलिस किसी वाहन की चाबी नहीं निकाल सकती, लेकिन देवघर पुलिस को रोज यही काम करना है।आज इस चक्कर में कुंडा थाना क्षेत्र में एक महिला की मृत्यु हो गई। जिम्मेदार कौन? महिला के बच्चे की देखभाल कौन करेगा? क्या वर्दी का रौब आम लोगों को परेशान करेगा?”
इधर घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस वाले के साथ मारपीट भी करने की खबर है।बताया जाता है कि भीड़ में पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया था।