झाड़-फूंक के नाम पर महिला ने दुष्कर्म का प्रयास,आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 

देवघर।झारखण्ड में देवघर जिले के मधुपुर शहर के एक मोहल्ले की महिला ने पाथरोल थाना क्षेत्र के चेतनारी उपर टोला निवासी हाफिज अनवर पर झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पाथरोल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को दी शिकायत में जिक्र किया कि उसके पेट व सिर में हमेशा दर्द की शिकायत रहती है। इसको लेकर वे हाफिज अनवर के पास गयी। उसने पेट मे शैतान रहने की बात कह कर झाड़-फूंक करने की बात कहकर शनिवार की रात को बुलाया। महिला अपनी माँ को साथ लेकर मौलाना के पास गयी।वहीं झाड़-फूंक से पहले मौलाना ने महिला की माँ को हिदायत देते हुए कहा शैतान भगाने के दौरान तुम्हारी बेटी चिल्लाये तो भी मत आना।नहीं तो प्रेत तुम लोगों को भी परेशान कर सकता है।महिला ने बताया कि उसे अंधेरे में एकांत जगह पर ले जाया गया।थोड़ी ही देर में मौलवी ने उसके साथ गलत हरकत शुरू कर दी।महिला ने बताया कि उसने मौलवी को धक्का दिया तत्काल वहां से उठकर किसी तरह भाग कर अपने परिजनों के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित महिला ने परिजनों के साथ पाथरोल थाना पहुंचकर मौलवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है और तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

करौं थाने की पुलिस ने डकैती के आरोपित को किया गिरफ्तार

देवघर करौं थाने की पुलिस ने 16 जुलाई को मदनकट्टा रेलवे स्टेशन के समीप हुई एक डकैती मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया।कोर्ट के निर्देश पर करौं थाने की पुलिस ने डकैती कांड के उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में मधुपुर उपकारा पहुंचा दिया।पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जेल भेजे गये डकैती कांड के अप्राथमिकी आरोपित का नाम आजाद मियां उर्फ लिहड़ा है, जो मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चमरबीघा गांव का रहने वाला है। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने महज पांच दिन में ही मामले का खुलासा किया और 21 जुलाई को छापेमारी कर सात लुटे हुए मोबाइल के साथ लिहड़ा को धर दबोचा।जानकारी के मुताबिक इसी महीने 16 जुलाई को करौं थाना क्षेत्र के मदनकट्टा स्टेशन के समीप मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव निवासी इलियास अंसारी से अज्ञात छह अपराधियों ने मिलकर सात मोबाइल लूट लिये थे। उस संबंध में इलियास ने करौं थाने में अज्ञात छह आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।