जुआ में पैसे जीत रहा था दोस्त…..दोस्तों को खटका, कर दी हत्या…! शव को घर के बाहर फेंका….
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के रूद गांव में कृष्णा भुईयां नामक नाबालिग की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई है।हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।दोनों से पूछताछ की जा रही है।बताया जाता है कि 16 वर्षीय कृष्णा भुईयां का परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए रिश्तेदार के घर गया हुआ था।कृष्णा भुईयां अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था।जुआ में कृष्णा तीन हजार रुपए जीत चुका था। जीतने के बाद दोस्तों के साथ उसका विवाद हुआ था।इसी विवाद में दोस्तों ने कृष्ण भुईयां की टांगी से वार कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को कृष्णा के घर के बाहर फेंक दिया गया था। शादी समारोह से वापस लौटने के बाद परिजनों ने देखा कि कृष्णा का शव घर के बाहर पड़ा हुआ है।घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में छानबीन शुरू की।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि जुआ खेलने के विवाद में कृष्णा भुईयां की हत्या हुई है, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी मृतक के मित्र हैं।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन एवं रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णा जुआ खेलने के साथ साथ नशा भी करता था। सभी दोस्त नशे की हालत में जुआ खेल रहे थे।