पत्नी की गला रे’तकर ह’त्या, आरोपी पति गिरफ्तार

 

गिरीडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में बैंगाबाद थाना क्षेत्र के कजरो फिटकोरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां पति ने घरेलू विवाद के बाद पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 30 वर्षीय आसमा खातून के रूप में की गई है, जो अपने ससुराल में सोई हुई थी। घटना शुक्रवार की देर रात में हुई। जब किसी बात को लेकर आसमा और उसके पति मकसूद अंसारी के बीच विवाद हो गया।विवाद के बाद मकसूद ने रात के अंधेरे में धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दोनों के दो बच्चे हैं।एक लड़का और एक लड़की जो अब माँ से हमेशा के लिए जुदा हो गए।इधर घटना की सूचना मिलते ही बैंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति मकसूद अंसारी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मकसूद ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।आखिर क्या कारण हो सकता है,जिससे पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!