जंगल में शिकार करने के दौरान दोस्तों ने दोस्त को मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में शिकार करने के दौरान दोस्तों ने दोस्त को गोली मार दी है।बताया जाता है कि कई युवक जंगली जीव का शिकार कर रहे थे।इसी क्रम में जावेद खान नामक युवक को गोली लगी है। जावेद पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के बंशी खुर्द गांव के रहने वाले हैं।बता दें कि शुरुआत में यह खबर निकल कर आई थी कि जावेद को अपराधियों ने गोली मारी है।पुलिस की जांच में कई बातों का खुलासा हुआ है और यह बात निकाल कर सामने आई है कि जंगली जीव के शिकार के दौरान फायरिंग की घटना हुई है। जावेद खान को पीठ में पीछे तरफ से गोली लगी है,जावेद को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।बाद में परिजन द्वारा किसी निजी अस्पताल में जावेद को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

अपराधियों ने युवक को मारी गोली,स्थिति गंभीर.. जांच में जुटी पुलिस

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बंशी खुर्द के रहने वाले अशद खान, शेरू खान, शब्बीर खान, सानिधु खान, सकील खान और जावेद खान शिकार पर गए थे। शिकार के दौरान ही जावेद खान को पीछे से गोली लगी है। पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और कार्रवाई कर रही है।पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और फायरिंग की घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। जिस इलाके में यह घटना हुई है वह इलाका जंगली है और इलाके में कई प्रकार के वन्यजीव भी मौजूद हैं। पुलिस के अनुसंधान में कई बातों का खुलासा हुआ है।

error: Content is protected !!