पिता ने फटकार लगाया तो 10वीं के छात्र ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा पी लिया,इलाज के दौरान मौत..

राँची।जिले के इटकी प्रखंड में स्थित जोवेल लकड़ा हाईस्कूल रानीखंटगा के 10वीं के छात्र ने पिता द्वारा फटकार लगाने पर कीटनाशक दवा पीकर जान दे दी।यह घटना रविवार रात की है।बताया जाता है कि मृतक निशांत उरांव 15 वर्ष मल्टी गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार,निशांत को किसी बात पर पिता सुखी उरांव ने फटकार लगाई थी। पिता के फटकार लगाने से गुस्से में आकर निशांत ने कीटनाशक दवा पी ली। उसके बाद गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस रिम्स पहुँचकर छानबीन की। आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परजिनों सौंप दिया है।छात्र की मौत से परजिनों का रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!