नंगे पांव नामांकन पत्र खरीदने पहुंचा उम्मीदवार, कुछ पैसे कम पड़े तो पत्रकार ने की मदद….

गुमला।लोकतंत्र में कई खूबसूरत माहौल और नजारा देखने व सुनने को मिलते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आज झारखण्ड के गुमला में देखने को मिला।लोहरदगा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में घाघरा प्रखंड के सरांगो गांव निवासी एतवा उरांव गुमला पहुंचे। वे अकेले ही नामांकन केंद्र की ओर पत्र खरीदने के लिए बढ़े लेकिन नामांकन पत्र खरीदने के लिए उनके पास कुछ पैसे कम पड़ गए। इसपर मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने कुछ रुपए देकर उसकी मदद की। जिसके बाद वे नामांकन पत्र खरीद सके। इतना ही नहीं नामांकन पत्र लेने के बाद घर जाने के लिए और खाने के लिए पैसे नहीं थे। इसपर कुछ अन्य लोगों ने उसकी मदद की। एतवा उराँव कहते हैं चारों ओर लूट खसोट है। अगर जनता मुझे मौका देती है तो सबकी सेवा करूंगा। उसने आगे कहा कि सारा लिखा-पढ़ी (नामांकन पत्र भरने) के बाद 24 या 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि पैसे नहीं है तो चुनाव कैसे लड़ेंगे इस पर हंसते हुए एतवा कहते हैं ऊपर वाले पर विश्वास है, जनता ने मुझे भेजा है और जनता ही मेरा सहयोग करेगी।

error: Content is protected !!