सनसनी:एक ही रात में दोबारा सेक्स करने से इनकार किया तो पति ने गला घोंटकर कर दी हत्या,फिर बोरे में भरकर फेंकी लाश

डेस्क टीम:
उत्तरप्रदेश के अमरोहा में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में उस शख्स ने कबूल किया है कि एक ही रात में दोबारा संबंध बनाने से इनकार के चलते उसने पत्नी की हत्या की।पुलिस को हत्यारोपी पति ने बताया कि पहले रस्सी से गला घोंटकर पत्नी को मौत के घाट उतारा फिर प्लास्टिक के बोरे में भरकर भाई की मदद से लाश ठाकुरद्वारा क्षेत्र में फेंक आया। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति अनवर और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।उसके तीन बच्चे भी हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही वह दहेज के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था।मारी गई महिला के परिजनों ने पुलिस से बातचीत के दौरान पति द्वारा हत्या करने की आशंका जताई थी। उनके मुताबिक दंपती के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बकौल पुलिस, मंगलवार सुबह अनवर ने रस्सी से गला घोंटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसके सिर के बाल काट दिए ।चेहरे को पन्नी से लपेट दिया। इसके बाद अनवर बोरे में बंद शव को बाइक पर रखकर ठाकुरद्वारा क्षेत्र में ले गया। इस पूरी वारदात में उसके भाई दानिश ने उसका साथ दिया। दोनों रतूपुरा से दारापुर मदारपुर लिंक मार्ग पर फेंक कर अमरोहा लौट गए। ठाकुरद्वारा पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था।

error: Content is protected !!