Ranchi:कुंभ स्नान कर आई तो मुहल्ले के लोग करने लगे परेशान….पुलिस से की लिखित शिकायत… जांच में जुटी है पुलिस…
राँची।राँची की नागपुरी में धार्मिक गीत गाने वाली युवती ने धर्म बदल कर सरना बनी।फिर कुंभ नहाने गई और वापस लौटी तो उसे बस्ती को लोग धमकी देते हुए परेशान करने लगे। इस संबंध में चरकी निशा नाम की महिला ने धुर्वा थाना में घर पर आकर जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज लिखित शिकायत में चरकी ने बताया है कि 27 फरवरी को उसके घर में सीठियो के लोग आए। उसके साथ काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उन लोगो ने चरकी को जान से मारने की धमकी दी। कहा कि तुम प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए क्यों गई थी। धमकी देने वालों का कहना था कि हमारे समाज का लोग क्या कुंभ नहाने के िलए जाता है। इस बात से चरकी काफी परेशान है। चरकी ने पुलिस को बताया है कि वह नागपुरी में धार्मिक गीत भी गाती है। इस वजह से उसके पुराने समाज के लोग नाराज रहते है। इधर, इस मामले में धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि महिला रूगड़ी टोली सीटीओ की रहने वाली है। उसकी शिकायत थाने को मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि मामला नगड़ी थाना का है लेकिन महिला धुर्वा थाना में पहले आई है इसलिए मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए उसे नगड़ी थाना को भेज दिया जाएगा।फिलहाल सूचना नगड़ी थाना को भी दे दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।