रंगदारी नहीं दिया तो घर में घुसकर अपराधियों ने की फायरिंग..खदेड़कर एक को दबोचा..
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में निरसा थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर पंचायत के भालुकसुंधा नीचे धौड़ा में शनिवार की देर रात कोयला कारोबारी पिंटू यादव व उसके भाई विजय यादव पर जान मारने व डराने-धमकाने की नीयत से चार अपराधियों ने फ़ायरिंग कर दहशत फैला दी। हालांकि, इसमें जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा।भुक्तभोगी पिंटू यादवइस पूरे मामले में लोगों ने एक अपराधी राकी यादव को खुदिया नदी के जंगल में खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। वहीं, पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।
इस घटना के संबंध में भुक्तभोगी पिंटू यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राकी यादव ने फोन कर मुझे बोला कि मैं रिवाल्वर लेकर आया हूं।तुमको रंगदारी देना होगा, नहीं तो जाने से मार देंगे। वे लोग शनिवार के दिन से ही मुझे टारगेट बनाने की कोशिश कर रहे थे ।कोयल कारोबारी ने बताया कि राकी यादव ने कुल्टी से दो युवक को बुलाकर रखा था। साथ ही वहीं के एक युवक सोनू तेली उन लोगों के साथ था। वे लोग रंगदारी की मांग कर रहे थे।जब उन लोगों ने पिंटू यादव को फोन करके पूछा कि तुम कहां हो तो उसने बताया कि वो घर पर है, जबकि वो घर में नहीं था।उसके बाद राकी यादव उसके घर पर पहुंचा और घर के दरवाजे पर जोर-जोर से लात मारकर उसे घर से बाहर निकलने के लिए बोल रहा था। घर में पिंटू यादव के बड़े भाई विजय यादव व महिलाएं थी। दरवाजा जोर से जोर से पीटने पर घरवालों ने दरवाजा खोल दिया।
बताया कि दरवाजा खुलने के बाद राकी यादव ने घर में घुंसकर पिंटू यादव के भाई का कॉलर पकड़कर घर से निकाला और उसके कनपटी में पिस्टल सटाकर डराने की कोशिश की। इसके बाद वह दो राउंड गोली चलाई। इससे बाद घर वाले काफी डर गए।
पिंटू यादव ने कहा कि मैं घर पर नहीं था अन्यथा वे लोग मुझे जाने से मार डालते। हालांकि, इससे किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित ने इसकी सूचना निरसा पुलिस को दी।
पुलिस को आते देख राकी यादव खुदिया नदी के जंगल की ओर भागने लगा, जिसका पीछाकर उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।बताया जाता है कि राकी यादव और सोनू तेली इससे पहले चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
..
…
…