कुआं सफाई के दौरान दम घुटने से युवक को बचाने गया दूसरा युवक हुआ बेहोश,किया गया गुमला रेफर

 

 

चैनपुर।झारखण्ड में गुमला जिले के चैनपुर मुख्यालय के कुरूमगढ़ रोड स्थित एक नीजी कुएं की सफाई करने उतरे युवक को बचाने के क्रम में कुएं के अंदर दम घुटने से चैनपुर निवासी विनय टोप्पो पिता भिन्सेन्ट टोप्पो बेहोश हो गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदसी दवाखाना के लगभग 25 फीट के नीजी कुएं की सफाई के लिए एक मजदूर अशोक लकड़ा कुएं में उतर कर सफाई कर रहा था तभी उसका दम घुटने लगा जिसे देख विनय टोप्पो उसे बचाने के लिए कुएं में उतरा और उसका भी दम घुटने लगा। अशोक तो किसी तरह बाहर आ गया। लेकिन विनय टोप्पो कुएं के अंदर ही बेहोश हो गया। जिसके बाद मालिक द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई।वहीं चैनपुर पुलिस भी मौके पर पंहुच कर उसे कुएं से निकालने की कोशिश की काफी मशक्कत करने के एक घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया और तत्काल 108 एंबुलेंस की माध्यम से उसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

इधर घटना की सूचना मिलने ही चैनपुर एसडीपीओ अमिता लकड़ा,थाना प्रभारी अजय यादव, ज़िला परिषद मेरी लकड़ा , मुखिया शोभा देवी घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की जानकारी ली वहीं आसपास के लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी।
रिपोर्ट:सुंदरम

error: Content is protected !!