पलामू:रेलवे क्रॉसिंग का गेट खुलने का इंतजार कर रहा था,बाइक में आग लग गई

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के हैदरनगर जपला मुख्य सड़क पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग से ट्रेन गुजरने वाली थी तो फाटक बंद कर दिया गया।इसी दौरान एक बाइक सवार वहां पहुंचा और क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करने लगा,तभी बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगते ही बाइक सवार भाग गया और आसपास में अफरा तफरी का माहौल बन गया।बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 03 आर 0253 है और मालिक का नाम मनीष कुमार सिंह है।बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से मोटरसाइकिल में आग लगी है। यह घटना करीब एक बजे की है। बाइक में आग लगते ही आस पास खड़े लोग पीछे भागने लगे।हालांकि, ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

error: Content is protected !!