ग्रामीणों ने चोरी करते रंगेहाथ चोर को दबोचा,पुलिस को सौंपा…

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बाजार स्थित किराना दुकान में चोरी करते शकील शेख़ साहिबगंज निवासी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मामले में दुकान संचालक महेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।महेश के अनुसार करमा पर्व की वजह से सोमवार की रात दुकान जल्दी बंद कर घर चला गया था।गांव के सभी पर्व मनाने में जुटे थे।रात दस बजे वहां से गुजर रहे बच्चे ने ग्रामीणों को दुकान में चोर होने की सूचना दी जिसके बाद एकजुट होकर ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड लिया।चोर ने महेश के दुकान से पैसे एवं अन्य महंगे सामान लिए थे।वही बगल स्थित सैलून का ताला तोड़कर चोरी किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शाकील शेख़ साहिबगंज का रहने वाला है एवं वर्तमान में रामपुर स्थित कबाड़ी दुकान में काम करता है।चोरी का सामान कबाड़ी में बेचता है।ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कबाड़ी दुकानों को बंद करवाने की मांग की है।

error: Content is protected !!