लातेहार:स्कूल वैन और पिकअप में टक्कर,स्कूल में छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी…कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा घाटी में शनिवार को स्कूल वैन और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई।इस घटना में स्कूल वैन के चालक समेत कई बच्चों को चोट लगी।गनीमत रही कि टक्कर के बाद गाड़ी नियंत्रण में रही, जिससे किसी की हताहत नहीं हुआ है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बताया जाता है कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान कोहबरवा घाटी में सामने से आ रहे एक पिकअप वैन से स्कूल वैन की टक्कर हो गई। इस घटना में स्कूल वैन के ड्राइवर समेत चार बच्चों को चोट लगी।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य चलाई और स्कूली वैन के ड्राइवर समेत अन्य बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

इस घटना में बच्चों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी थी। चिकित्सकों ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं। बच्चों को मामूली चोट लगी है।वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी पारसमणि कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई।उन्होंने कहा कि सभी को हल्की चोट लगी है।चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।

error: Content is protected !!