Ranchi:होली मिलन समारोह में हंगामा, शराब परोसी गई,प्राथमिकी दर्ज…
राँची।राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र में स्थित कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में होली मिलन समारोह के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अश्लील गाने तेज आवाज में बजाए गए। शराब खुलेआम परोसी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। डोरण्डा थाना पुलिस को सूचना मिली कि कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में तेज आवाज में डीजे बज रहा है। अश्लील गाने चल रहे हैं। वहां पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि 700-800 लड़के-लड़कियां नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे। फूड स्टॉल पर शराब बेची जा रही थी।
इस कार्यक्रम का आयोजन राहुल मंडल, बलजीत सिंह और शिवम चौहान ने किया था। बैंक्वेट हॉल के मालिक अरविंद कुमार भगत ने हॉल दिया था। लेकिन किसी नियम का पालन नहीं किया गया। पुलिस ने जब हंगामा रोकने की कोशिश की तो वहां मौजूद युवक-युवतियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। इसी दौरान थाना प्रभारी डोरण्डा, जगरन्नाथपुर, टुपुदाना और पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुभाशिष पॉल नाम के युवक को गिरफ्तार किया। उसके साथ दो युवतियां भी पुलिस से बदसलूकी कर रही थीं। इस कार्यक्रम के लिए शराब बेचने की कोई अनुमति नहीं थी। फिर भी आयोजकों ने शराब परोसी। पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के मालिक अरविंद कुमार भगत, आयोजक राहुल मंडल, बलजीत सिंह, शिवम चौहान, सुभाशिष पॉल और 700-800 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर धारा-126(2)/115(2)/132/270/351(2)(3)/352/3(5) बीएनएस और 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।इधर सूचना है कि गिरफ्तार आरोपी को थाना से बेल दे दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कार्निवाल बैंक्वेट हॉल को बुधवार देर रात सील कर दिया गया है।यह कार्रवाई उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन ने राँची पुलिस की मदद से की है।कार्निवल को हंगामा, मारपीट और बिना अनुमति के शराब परोसने के मामले में सील किया गया है।मौके पर अरगोड़ा सीओ, डोरंडा थाना प्रभारी सहित उत्पाद विभाग की टीम मौजूद थी।