घाघरा में बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया,नगद सहित जेवरात की चोरी

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी जयपाल साहू के घर से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे जेवरात सहित 30,000 रुपए नगद की चोरी कर ली गई। इस संबंध में जयपाल साहू ने घाघरा थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि हम अपने परिवार और बच्चों के साथ शनिवार को गुमला गए हुए थे रात अधिक हो जाने के कारण हम वापस नहीं लौट सके मेरे पिताजी मेरे घर का लाइट जलाकर व ताला लगाकर दूसरे घर पर जाकर सो गए।

जब वह रविवार किबसुबह आए तो देखे कि घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है इसकी तुरंत जानकारी मुझे मेरे पिता के द्वारा दूरभाष के माध्यम से दी गई जानकारी मिलते ही मैं अपना घर पहुंचा और देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है जब अंदर दाखिल हुआ तो देखा अंदर के रूम का भी दरवाजा टूटा हुआ है साथ ही गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ ह। सामान जहां तहां बिखरा पड़ा है और जब मैं गोदरेज खोला तो गोदरेज में रखे सोने के जेवरात गायब थे।साथ ही गोदरेज में रखे ₹30000 भी गायब थे।लिखित शिकायत में जयपाल ने सोने व चांदी के जेवरात बतलाई है। आवेदन मिलते ही घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस विषय पर थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे लिखित शिकायत प्राप्त हुआ है।केस अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट:पंकज कुमार

error: Content is protected !!