बुलेट से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवक की सड़क हादसे में मौत, शादी की खुशियां गम में बदलीं

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा-बगोदर मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी।ये घटना पांतीतीरी मोड़ के समीप हुई है।हादसे में कोल्हू बेडम टाटीझरिया के रहनेवाले मनीष कुमार (पिता-लखन प्रसाद मंडल) और पप्पू कुमार (पिता-नारायण प्रसाद मंडल) की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया।मृतक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।बरकट्ठा की ओर आ रही बुलेट (जेएच 02 बीपी 8612) आगे जा रहे वाहन से टकराते हुए अनियंत्रित हो गयी। इस बीच बगोदर की ओर से आ रही गाड़ी ने बुलेट सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों युवक बुलेट से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।सलैया बरकट्ठा जाने के दौरान दोनों युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही गोरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। मृतक पप्पू कुमार बीएफटी के पद पर डुमर पंचायत में कार्यरत था।

इस घटना की जानकारी मिलते ही शादी वालेघर का माहौल गम में बदल गया।मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।बता जिले में इससे पहले सुबह भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है।जहां एक यात्री बस पलटने से ये हादसा हुआ है।ये घटना भी गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ था।

error: Content is protected !!