बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई,एक की मौत,दूसरा घायल
जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चकुलिया प्रखंड स्थित सोनहातू के जोड़ीसा गांव में बकरी चोरी करने पहुंचे दो युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी इससे एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना देर रात तकरीबन 1 बजे की है।घायल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम के जोड़ीसा गांव में दो युवक हरगोविंद नायक नामक व्यक्ति के घर बकरी चोरी करने पहुंचे थे। इस दौरान बकरी के गले बंधी घंटी बज उठी।जिससे उनकी नींद खुल गयी। जब वह घर से बाहर निकला तो देखा कि दो युवक बाइक से बकरी को पकड़कर ले जा रहे हैं।जब हरविंदर ने दोनों चोर को पकड़ा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।इसके बाद उन्होंने अपने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया।
हरविंदर की शोर सुनकर ग्रामीण जागे और दोनों चोरों को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी।जिससे एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया। तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे युवक की गंभीर स्थिति को देखते उन्हें एमजीएम अस्पताल में भेज दिया।लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत की खबर है।वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला मंडल अस्पताल भेज दिया है।