सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत,दोनों आपस में ममेरा-फूफेरा भाई थे…

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हो गई है मरने वाले दोनों आपस में रिश्तेदार थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बगोदर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है यह घटना सोनासोती पुल के पास की है।जिले के सरिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर सोनासोती पुल के पास की है। मृतकों की पहचान रोहित पासवान और मोहन पासवान के रूप में हुई है।दोनों आपस में ममेरा-फूफेरा भाई बताये जा रहे हैं।जिसमें रोहित सरिया के कंचनपुर का रहने वाला था, जबकि मोहन पासवान राजधनवार के राजोड़ीह का रहने वाला था।घटनास्थल पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों की हिम्मत बंधाई साथ ही परिजनों को उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है और घटना को दुखद बताया है।इधर मौके पर पहुंचे सरिया पूर्वी के जिला परिषद सदस्य लालमणि यादव ने बताया दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सरिया की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सोनासति नाला के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इससे बाइक पर सवार दोनों की मौके पर हीं मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शवों को बगोदर लाया गया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!