गुमला:वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

 

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर नवाटोली चर्च के समीप रविवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।जबकि तीसरे की हालत गंभीर है।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर राँची-सिमडेगा पथ को जाम कर दिया।इस कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। जानकारी मिलने के बाद बसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

मृतकों कि पहचान कोनबीर नवाटोली निवासी रिकेश पवन टोपनो (24 वर्ष) और कोनबीर खड़िया टोली निवासी गुलशन करकेट्टा (27 वर्ष)के रूप में की गई है। वहीं कोनबीर नवाटोली निवासी ब्रिजीट कुल्लू (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रविवार को दिन के 3:00 बजे की है।तीनों युवक बाइक से लोंगा की ओर जा रहे थे।इस क्रम में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।जिससे तीनों युवक बीच सड़क पर ही गिर गए और वाहन का पहिया उनपर चढ़ गया। जिससे दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक पर बैठा तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया था। जहां चिकित्सक ने घायल की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है।

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद बसिया थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापती मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग फौरन मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग और अज्ञात वाहन का पता लगा कर चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे।खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी थी।