राँची में स्कूल गेट सामने दो छात्रों ने लहराया नकली रिवाल्वर,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची में स्थित कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल काठीटांड़ में बुधवार की दोपहर एक बजे दो छात्रों ने नकली रिवाल्वर लहराया। इससे बच्चों को लेने आए अभिभावकों के बीच भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय छात्र हाथ में रिवाल्वर लेकर हंगामा कर रहे थे उस समय पीटी शिक्षक सामने खड़े थे,परंतु किसी की हिम्मत नहीं हुई कि छात्रों को रोकें। अभिभावकों के अनुसार छात्रों ने हंगामा के बाद स्कूल गेट क सामने पटाखे फोड़े और जब अभिभावक जुटने लगे तब रिवाल्वर निकालकर धमकी देने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूल में इस तरह का हंगामा कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार छात्रों ने इस तरह का हंगामा किया है। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर रातू थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सपन महथा ने गश्ती टीम स्कूल भेजकर मामले की जानकारी ली। स्कूल में हंगामा कर रहे दोनों छात्रों को पुलिस हिरासत में लेकर जांच की तो नकली रिवाल्वर मिला। हिरासत में लिए गए दोनों छात्र नाबालिग हैं। उधर, स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!